Thursday, December 12, 2024 at 12:06 PM

नूरी जामा मस्जिद पर कार्रवाई, जेसीबी से तोड़ा गया एक हिस्सा, 300 मीटर की दुकानें बंद…भारी फोर्स तैनात

फतेहपुर:  फतेहुपर जिले में ललौली कस्बे की नूरी जामा मस्जिद के एक हिस्से को प्रशासन जेसीबी की मदद से गिरा रहा है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। प्रशासन द्वारा कस्बे के लोगों को घरों में कैद किया गया है। साथ ही, मस्जिद से 200 मीटर की सभी दुकानों को बंद कराया गया है।

वहीं, 300 मीटर का इलाका सील किया गया है। गली के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात है। बता दें कि लोकनिर्माण विभाग ने नोटिस जारी कर सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रही ललौली की नूरी जामा मस्जिद का बड़ा हिस्से तोड़ने की चेतावनी दी थी।

Check Also

132 साल में पहली बार नागरी प्रचारिणी सभा ने विद्यार्थियों के लिए खोले दरवाजे, देशभर के छात्र करेंगे इंटर्न

वाराणसी:  नागरी प्रचारिणी सभा ने 132 साल के इतिहास में पहली बार छात्र-छात्राओं के लिए …