Thursday, September 19, 2024 at 7:00 PM

एक लाख का इनामिया आकिब नसीम गिरफ्तार, 60 हजार करोड़ की ठगी का है मामला

शाइन सिटी घोटाले में फरार चल रहा एक लाख का इनामिया आकिब नसीम पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। मड़ियांव पुलिस व क्राइम ब्रांच ने मंगलवार रात उसकी गिरफ्तारी की है। वह शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी के सीएमडी व मुख्य आरोपी राशिद नसीम का भाई है। लंबे समय से उसकी तलाश चल रही थी। कुछ देर बाद कमिश्नरेट पुलिस गिरफ्तारी के संबंध में प्रेसवार्ता करेगी। निवेश, जमीन व मकान आदि देने के नाम पर कंपनी ने करीब 60 हजार करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया।

प्रदेश भर में कंपनी के खिलाफ ढाई सौ से अधिक मामले दर्ज हैं। सीएमडी राशिद नसीम फरार है। दुबई में डेरा डाले है। जांच एजेंसी उसको वापस लाने की जद्दोजहद में जुटी हैं। इधर उसका भाई आकिब भी केसों में आरोपी है। वह भी फरार चल रहा था।लखनऊ कमिश्नरेट से उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। मंगलवार रात पुलिस ने आकिब को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है।

Check Also

आज फिर अयोध्या पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देंगे विकास परियोजनाओं की सौगात

लखनऊ:  रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या को …