Thursday, October 10, 2024 at 3:49 PM

बाइक समेत सड़क किनारे बने गड्ढे में समा गया युवक, किसी तरह खींचकर बाहर निकाला, तस्वीरें व वीडियो

रायबरेली:  रायबरेली शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर हाईवे किनारे बना एक गड्ढा भारी बारिश में परेशानी का सबब बन गया। रविवार दोपहर एक युवक बाइक समेत गड्ढे में गिर गया।यह गड्ढा इतना गहरा है कि इसमें पूरी बाइक ही समा गई। बाद में कुछ लोगों ने साहस कर बाइक को गड्ढे से बाहर निकाला।लोगों का कहना था कि कई बार शिकायत के बाद भी न प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई की और न ही जिला प्रशासन ने ध्यान दिया।

लगातार हो रही बारिश से शहर के गड्ढे जानलेवा बन गए हैं। जलभराव से पता भी नहीं चल पाता है कि कहां पर कितना पानी भरा है गड्ढा इतना गहरा था कि पूरी बाइक इसमें समा गई। शहर में कई जगह गड्ढे बन गए हैं। जो कि आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। रायबरेली में कल रात से ही बारिश हो रही है जिससे कि पूरे शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह जलभराव हो गया है।

Check Also

प्रतापगढ़ के जिया उल हक हत्याकांड में सभी दोषियों को उम्रकैद, सीबीआई कोर्ट ने सुनाया फैसला

प्रतापगढ़:  डीएसपी जिया उल हक हत्याकांड के मामले में सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को …