बदायूं: बदायूं के कछला पुलिस चौकी के पास शुक्रवार रात मथुरा-बरेली हाईवे पर कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि हेडलाइट बंद होने पर चालक ने पहले ही कार को रोक लिया था, जिससे उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर आ गए। कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर बुझाया।
राजस्थान के जनपद जयपुर में थाना सांगानेर क्षेत्रांतर्गत सांगानेर के मालपुरा बैग वाली गली निवासी नूरउद्दीन अपने परिवार को लेकर पीलीभीत के पूरनपुर जा रहे थे। कार में उनकी पत्नी जीनत, पुत्र इरशाद एवं इसरार, भाई फरियाद, आलम पुत्र अख्तर अली सवार थे। जब वह कछला पुल पार करके पुलिस चौकी के सामने से गुजरे, तभी उनकी कार की हेडलाइट बंद हो गई। जब नूरउद्दीन हेडलाइट देखने कार से नीचे उतरे तो उन्हें बोनट से धुंआ उठता दिखा।
देखते ही देखते कार से आग की लपटें उठने लगी। आनन फानन सभी लोग कार से नीचे उतर गए। आसपास से मिट्टी हाथों में भरकर कार पर फेंकने लगे। कार से लपटें निकलता देख पुलिस चौकी से इंचार्ज कपिल कुमार और सिपाही श्यामवीर व सतेंद्र आदि भाग कर मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोग भी पहुंच गए। लोग बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने में जुट गये। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी, लेकिन कार बुरी तरह जल गई।