ओटीटी के दीवानों के लिए इस बार वीकेंड काफी खास होने वाला है, क्योंकि शानदार फिल्में और सीरीज अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक देने जा रही हैं। 4 से लेकर 6 जुलाई तक कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रोमांच, सस्पेंस और एक्शन से भरपूर फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो आपके बिंज-वॉचिंग प्लान को पूरी तरह कम्पलीट कर देंगी। तो चलिए आपको बताते हैं इस वीकेंड क्या कुछ खास देखने को मिलने वाला है।

‘गुड वाइफ’
लंबे वक्त से बड़े पर्दे से गायब रहीं अभिनेत्री प्रियामणि अब डिजिटल स्क्रीन पर ‘गुड वाइफ’ के जरिए वापसी कर रही हैं। ये सीरीज एक ऐसी महिला की कहानी है, जो कभी एक वकील थी और अब गृहिणी बन चुकी है। लेकिन जब उसका पति एक बड़े स्कैंडल में फंस जाता है, तो उसे फिर से अदालत की लड़ाई लड़नी पड़ती है। इसमें आपको रिश्तों की उलझन और न्याय के लिए संघर्ष देखने को मिलेगा। निर्देशक रेवती के लिए भी ये डिजिटल डेब्यू है, जिससे दर्शकों को इस शो से काफी उम्मीदें हैं। ये सीरीज 4 जुलाई यानी आज जियोहॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है।

‘द हंट’
सोनी लिव पर रिलीज होने जा रही ‘द हंट’ भारत के इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक घटनाओं में से एक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या पर आधारित है। ये शो 1991 के उस आत्मघाती हमले और उसके बाद CBI द्वारा की गई 90 दिन की तफ्तीश को बारीकी से दर्शाता है। इस सीरीज में अमित सियाल, साहिल वैद और बगवती पेरुमल जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। ये शो भी 4 जुलाई यानी आज स्ट्रीम हो गया है।