राकेश रोशन दहाइयों से गंजे लुक को सपोर्ट कर रहे हैं। हाल ही में अभिनेता, निर्देशक और फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने बताया कि उन्होंने क्यों अपना सर मुंडवा लिया था। एएनआई से बात करते हुए राकेश रोशन ने बताया ‘मैंने अपना सिर मुंडवाने और उसे ऐसे ही रखने की शपथ ली थी।’

इसलिए राकेश ने मुंडवा लिया था अपना सिर
राकेश रोशन के मुताबिक ‘खुदगर्ज फिल्म में मैंने आखिरी बार अदाकारी, निर्देशन और प्रोड्यूसर का काम किया। अगर फिल्म अच्छी नहीं चली होती तो मैं यहां न बैठा होता। तो मैंने शपथ ली थी कि अगर फिल्म अच्छी चली तो मैं अपना सिर मुंडवा दूंगा। फिल्म अच्छी चली, लेकिन मैं सिर नहीं मुंडवा सका। लेकिन तब मैं सो नहीं पा रहा था क्योंकि मैंने शपथ ली थी और मैं इसे पूरा नहीं कर पा रहा था। इसलिए अगले दिन मैंने नाई को अपने घर बुलाया, वह मेरे सामने एक घंटे बैठा रहा। इसके बावजूद मैं सोच रहा था कि मैं ये करूं या नहीं। लेकिन आखिरकार मैंने सर मुंडवा लिया।’

राकेश रोशन ने सुनाया ऋतिक का किस्सा
एक दूसरे इंटरव्यू में राकेश रोशन ने बताया था कि एक व्यक्ति ने उनसे कहा था कि वह गंजे हैं इसलिए उनका बेटा ऋतिक रोशन भी गंजा हो जाएगा। इस पर राकेश रोशन ने कहा था कि आपके बाल हैं आपने क्या कर लिया? उस शख्स को जवाब देते हुए राकेश ने कहा था कि बेटा भले अपने बाल खो दे लेकिन वह अपनी किस्मत नहीं खोएगा।

‘कृष 4’ का निर्देशन नहीं करेंगे ऋतिक
राकेश रोशन इन दिनों सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में बताया था कि वह ‘कृष 4’ का निर्देशन नहीं करेंगे। राकेश रोशन ने साल 2003 में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा अभिनीत साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कोई मिल गया’ से कृष फ्रैंचाइज की शुरुआत की। इस फिल्म की कामयाबी के बाद 2006 में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत ‘कृष’ आई। साल 2013 में ऋतिक, प्रियंका, विवेक ओबेरॉय और कंगना रनौत की ‘कृष 3’ आई।