पाकिस्तान में डॉक्टरों की टीम ने अदियाला जेल पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की स्वास्थ्य जांच की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार्रवाई मीडिया में पूर्व पीएम के स्वास्थ्य जुड़ी जानकारी सामने आने के बाद की गई। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से इस्लामाबाद के अदियाला जेल में बंद हैं। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंता व्यक्त की थी।

पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्तान इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पीआईएमएस) की एक टीम ने सोमवार को अदियाला जेल पहुंचकर इमरान की स्वास्थ्य जांच की। चार सदस्यीय डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व ईएनटी विशेषज्ञ डॉ अल्ताफ हुसैन ने किया। टीम में अस्तपाल के डेंटल डिपार्टमेंट के डॉ उमर फारुक, जनरल मेडिसिन विभाग के डॉ मुहम्मद अली आरिफ और सर्जरी विभाग के डॉ तशफीन इम्तियाज शामिल थे। स्वास्थ्य जांच आधे घंटे तक चली।

हाल ही में, पीटीआई के सूचना सचिव शेख वक्कास अकरम दावा किया था कि इमरान खान जेल में एकांत में रखा गया है। एक अन्य पीटीआई नेता ने दावा किया था कि इमरान उनकी बहन और अन्य रिश्तेदारों से भी नहीं मिलने दिया जा रहा है। इस दौरान पीटीआई नेताओं ने इमरान सेहत पर भी चिंता जाहिर की थी।

डॉक्टर की जांच रिपोर्ट के बारे में फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। डॉन के अनुसार, इस्लामाबाद में इस बात की अटकलें लगाईं जा रही हैं कि इमरान को किसी दूसरे स्थान पर भेजा जा सकता है। हालांकि, इन दावों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने कहा था कि खान को जल्द ही कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर सरकार की ओर से ऐसी किसी योजना की जानकारी नहीं दी गई है।