दिवंगत अभिनेता इरफान खान अपने सिनेमा के जरिए आज भी लोगों की यादों में हैं। फैंस को उनकी कमी खलती है। अभिनय के साथ-साथ वे अपनी नेकी के लिए भी मशहूर रहे। महाराष्ट्र के एक गांव ने अभिनेता को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी है। इस गांव के लोगों ने इरफान के याद में अपने गांव का नामकरण ही कर लिया है।

गांव का नया नाम ‘हीरो ची वाड़ी’
महाराष्ट्र के इगतपुरी इलाके के ग्रामीण इरफान खान के इतने बड़े प्रशंसक हैं कि अभिनेता की फिल्में देखने के लिए वे 30 किलोमीटर दूर यात्रा करके जाया करते थे। अब एक्टर की याद में इस गांव ने अपना नाम ही बदल दिया है। इसका नाम अब ‘हीरो ची वाड़ी’ हो गया है। यह गांव महाराष्ट्र के नाशिक जिले में पड़ता है।

ग्रामीणों की मदद करते थे इरफान
इरफान खान ने महाराष्ट्र के नासिक जिले के इस गांव के लोगों की खूब मदद की। अभिनेता के इस योगदान के सम्मान का गांव वालों ने अनोखा तरीका चुना। दरअसल, इगतपुरी तहसील में ऐतिहासिक त्रिलंगवाड़ी किले के पास एक मोहल्ले को पहले पटरियाचा वाडा के नाम से जाना जाता था। इसका नाम बदलकर दिवंगत अभिनेता के सम्मान में ‘हीरो ची वाडी’ कर दिया गया है। इसका मतलब है ‘हीरो का पड़ोस’। इंस्टाग्राम पर ‘द कल्चर गली’ (@theculturegully) नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी गई है।