मुरादाबाद:  महाशिवरात्रि पर बुधवार को बिलारी कस्बे के सहसपुर गांव में शिव मंदिर कमेटी की तरफ से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मेरठ के सरधना से पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम मुख्य रूप से शामिल हुए। उन्होंने शोभायात्रा में भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और महाकुंभ व धार्मिक आयोजनों को लेकर अपने विचार रखे।

सहसपुर स्थित शिव मंदिर कमेटी के कार्यक्रम में संगीत सोम का शिव मंदिर कमेटी पदाधिकारी, क्षत्रिय महासभा पदाधिकारी और क्षेत्र के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। सोम को दोपहर बाद सहसपुर से निकलने वाली शिव बरात के उद्घाटन में शामिल होना था। निजी व्यस्तता का हवाला देते हुए उन्होंने तीन घंटे पहले ही सहसपुर पहुंचकर 10 मिनट रुकने के बाद वहां से प्रस्थान कर लिया।

प्रेस वार्ता के दौरान संगीत सोम ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज भी बाबर और औरंगजेब को मानने वाले महाकुंभ में कमियां निकालने और धार्मिक आयोजनों को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में बाबर और औरंगजेब की कोई पहचान शेष नहीं रहनी चाहिए।

सोम ने कहा कि धर्माचार्यों द्वारा महाकुंभ में गैर-सनातनियों को प्रतिष्ठान न लगाने देने का निर्णय पूरी तरह सही था। कुछ सेकुलरवादी लोगों ने इस फैसले का विरोध किया।

सनातन धर्म का बोलबाला हो
महाशिवरात्रि के आयोजन को लेकर भी संगीत सोम ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सहसपुर में पहले लोग शिव यात्रा तो दूर पूजा करने से भी डरते थे। अब समय बदल चुका है और आज वही लोग भव्य शिव यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुल्लों, बाबर और औरंगजेब को मानने वाले यह नहीं चाहते कि शिव यात्रा निकले और सनातन धर्म का बोलबाला हो। अब हर कोई गर्व से सनातन धर्म के पर्व मना रहा है।

शोभायात्रा में भक्तों का उत्साह, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर क्षेत्र में भक्तों का खासा उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए और पूरे जोश व भक्ति भाव से जयकारे लगाए। कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।