Friday, January 17, 2025 at 11:36 PM

सैफ अली खान पर हमले से लेकर जांच के लिए टीमें गठित होने तक, जानें मामले में अब तक क्या-क्या हुआ

सैफ अली खान के मुंबई बांद्रा के घर में एक चोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें लग गईं। सैफ की गर्दन, पीठ और बांह में भी चोट आई। सैफ को इसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑपरेशन के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सैफ के घर पहुंची पुलिस
मामले पर दिन भर कई तरह की बातें सामने आईं। हालांकि, यह पता नहीं चला कि चोर घर से भागा कैसे? मामले में सैफ अली खान के घर रात 10 बजे करीब पुलिस की 20 टीमें पहुंचीं। हमलावर का पता लगाने के लिए पुलिस अपने मुखबिरों के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है। पुलिस के अनुसार रात में किसी समय वह चुपचाप घर में दाखिल हुआ। उसने नौकरानी और सैफ दोनों पर हमला किया।

सामने आई चोर की तस्वीर
पुलिस के मुताबिक हमला गुरुवार तड़के मुंबई के बांद्रा स्थित ‘सतगुरु शरण’ इमारत में अपार्टमेंट में ‘चोरी के प्रयास’ के दौरान हुआ था। 2.33 बजे कैद की गई फुटेज में संदिग्ध युवक का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। इमारत की छठी मंजिल पर सीढ़ियों से उतरते समय वह भूरे रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट और लाल दुपट्टा या ‘गमछा’ पहने हुए दिखाई दे रहा है।

जेह के कमरे में घुसा था हमलावर
सैफ अली खान के घर में काम करने वाली स्टाफ नर्स ने पुलिस को इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले ने अभिनेता से पहले एक करोड़ रुपये मांगे। केस की शिकायतकर्ता एलियामा फिलिप ने बताया, हमलावर सबसे पहले सैफ-करीना के छोटे बेटे जेह के कमरे में घुसा। मैं यह देखने के लिए उठी कि वहां कौन है तो पाया कि एक कम हाइट का पतला आदमी वहां से बाहर आ रहा था और जेह के बिस्तर की ओर बढ़ा। शोर मचाने पर सेफ कमरे में आए, तो उन पर भी चोर ने हमला कर दिया। पुलिस ने नौकरानी की शिकायत पर हत्या के प्रयास के साथ लूट, घर में जबरन घुसने सहित भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Check Also

ये लव स्टोरी वाली फिल्में रही लीक से हटकर, दर्शकों ने भी खूब सराहा

जल्द ही श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और आमिर खान के बेटे जुनैद खान की …