Friday, January 17, 2025 at 3:28 AM

धारचूला से मुनस्यारी तक चांदी सी चमकीं पहाड़ियां, फिर हुई बर्फबारी; जम गया नदी का पानी, तस्वारें

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी और धारचूला की ऊंची चाेटियाें पर फिर से बर्फबारी हुई। निचले इलाकों में बारिश होने से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। पिथौरागढ़ में अधिकतम तापमान 12 और न्यूनतम 2 डिग्री रिकार्ड किया गया। मुनस्यारी नगर के आसपास के हिस्सों में बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। मुनस्यारी में अधिकतम तापमान 5 डिग्री और न्यूनतम माइनस 1 डिग्री रहा।

जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में बृहस्पतिवार तड़के से हल्की बारिश शुरू हो गई। बाद में कुछ देर के लिए बारिश थमी लेकिन दोपहर में फिर से बूंदाबांदी हुई। इससे बाजार में भी अपेक्षाकृत सुनसानी रही। ग्रामीण क्षेत्रों से आवाजाही कम रही। इस सीजन में रुक-रुक कर हो रही बारिश को फसल और सब्जियों के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है।

उधर मुनस्यारी की ऊंची चोटियों हंसलिग, राजरंभा, नाग्निधुरा, पंचाचूली और छिपलाकेदार के साथ ही कालामुनि, बेटुलीधार, ईको पार्क, खलिया टॉप, मल्ला नया बस्ती आदि जगहों पर हिमपात हुआ। निचले क्षेत्र में बारिश से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। लोग घरों में आग का सहारा लेकर बैठे रहे। उधर धारचूला के दारमा, चौदास और व्यास घाटी में बर्फबारी होने से ठंड काफी बढ़ चुकी है। इसके चलते ग्रामीण घरों में बैठने को मजबूर हैं। ग्राम सिर्खा निवासी निरंजन पायर और राजेश ह्यांकी ने बताया कि सुबह से बर्फबारी होने से ठंड में काफी इजाफा हो गया है।

Check Also

पर्यटकों से गुलजार बर्फ की सफेद चादर में लिपटा औली, बदरीनाथ-हेमकुंड साहिब में भी हिमपात

चमोली:  बदरीनाथ की ऊंची चोटियों, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ और ऊंचाई वाले क्षेत्रों …