Wednesday, January 15, 2025 at 5:31 AM

‘सुनिए इस जाहिल को…’, योगराज सिंह पर भड़के मनोज मुंतशिर; हिंदी और महिलाओं पर किया भद्दा कमेंट

गीतकार मनोज मुंतशिर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अभिनेता योगराज सिंह पर उनके लैंगिकवादी और विवादास्पद टिप्पणी पर अपनी नाराजगी जताई। मुंतशिर ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए उनकी जमकर आलोचना की। दरअसल, हाल ही में एक पॉडकास्ट में योगराज सिंह ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि हिंदी ‘महिलाओं की भाषा’ है और इसमें ऊर्जा की कमी है। अब उनके इस बयान पर मनोज मुंतशिर ने पलटवार किया है और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है।

योजराज ने हिंदी को लेकर क्या कहा?
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता और अभिनेता योगराज सिंह ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान हिंदी को महिलाओं की भाषा कहा और पंजाबी को मर्दों की भाषा बताया। उन्होंने कहा, “मुझे तो हिंदी ऐसी लगती है जैसे कोई औरत बोल रही हो… जब औरत बोलती है तो बहुत अच्छा लगता है, जब मर्द हिंदी बोलता है तो ऐसा लगता है के क्या बोल रहा है ये कौन आदमी है। मुझे वो फर्क लगता है।” उनके इस बयान ने एक बड़ी बहस को जन्म दे दिया।

मनोज मुंतशिर ने कहा- सुनिए इस जाहिल को…
योगराज सिंह के इस बयान पर मनोज मुंतशिर ने कड़ी आलोचना की और ट्विटर पर कहा, “युवराज सिंह ने देश का नाम ऊंचा किया था, लेकिन उनके पिता…, सुनिए उन्हें, “मर्दों की भाषा पंजाबी, औरतों की हिंदी” दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी भाषा और इस देश की वीर नारियों को अपमानित करने वाले इस शख्स को सीखाने वाला कोई होना चाहिए। स्त्रीत्व और हिंदी, दोनों ने हमें सहनशक्ति सिखाई है वरना इसे सबक सीखाने वाले हिंदी मां के बेटे-बेटियों की भारत में कोई कमी नहीं है। एक प्रार्थना इस शख्स के लिए अपने तेजस्वी गुरुओं की महान भाषा पंजाबी में करना चाहता हूं, जल्दी ठीक हो जाओ।”

Check Also

कैसी है बालकृष्ण की ‘डाकू महाराज’? फिल्म देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

नंदमुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म डाकू महाराज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। …