Wednesday, January 15, 2025 at 11:16 AM

मीडिया के सवालों से घिर गए विवियन-अविनाश, ईशा पर लगा एक बड़ा आरोप

हाल ही में कलर्सटीवी के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें प्रतियोगी मीडिया के सवालों से घिरे नजर आ रहे हैं। जल्द ही यह एपिसोड टेलीकास्ट होगा। मीडिया द्वारा बिग बॉस 18 के कई प्रतियोगियों से तरह-तरह के सवाल किए जा रहे हैं। कुछ प्रतियोगियों पर गेम खेलने के दौरान गलत व्यवहार करने की बात पर भी चर्चा हुई। जानिए, किस प्रतियोगी से किस तरह के सवाले पूछे गए?

विवियन को सेल्फिश बताया
मीडिया ने सबसे पहले विवियन डिसेना से सवाल किया कि वह बिग बॉस में लाडले के तौर पर जाने जाते हैं। लेकिन वह एक भाई नहीं बन पा रहे हैं। जब कभी भी उनके करीबी लोगों को शो में उनकी जरूरत होती है तो साथ नहीं देते हैं। इस पर विवियन का कहना है कि यह उनका अपना फैसला है, इस पर वह टिके रहेंगे।

अविनाश के गेम पर किए सवाल
अविनाश मिश्रा से भी मीडिया वालों ने सवाल किए वह ईशा के लिए गेम खेल रहे हैं, ना कि अपने लिए। इस पर प्रतियोगी अविनाश का कहना है कि यह तो फिनाले एपिसोड में पता चलेगा कि कौन अपने लिए खेल रहा था।

शिल्पा-ईशा से तीखे सवाल
आखिर में शिल्पा शिडोरकर औ ईशा सिंह से सवाल किए गए। शिल्पा से पूछा गया कि वह शो में इतने हफ्ते रहने के बाद क्यों पुरानी गलती के लिए विवियन से माफी मांग रही है। इस पर शिल्पा का जवाब था कि माफी मांगने में क्या हर्ज है? इसके अलावा ईशा के बारे में मीडिया ने कहा कि वह लोगों की बहुत चुगली करती हैं? ऐसे में ईशा ने अपना बचाव किया और कहा कि शो में हर कोई दूसरों की चुगली करता है।

विनर बनने की दौड़ में ये प्रतियोगी
बिग बॉस 18 धीरे-धीरे फाइनल एपिसोड की तरफ बढ़ रहा है। जल्द ही इस शो का विनर कौन होगा, यह पता चल जाएगा। इस समय करण वीर मेहरा और विवियन डिसेना, विनर बनने के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।

Check Also

कैसी है बालकृष्ण की ‘डाकू महाराज’? फिल्म देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

नंदमुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म डाकू महाराज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। …