Wednesday, January 15, 2025 at 6:35 PM

लॉस एंजिलिस में आग से मरने वालों का आंकड़ा 16 हुआ, 13 लापता, 10 पॉइंटस में जानिए सभी अपडेट्स

लॉस एंजिलिस के जंगलों से शुरू हुई आग ने आज शहर के बड़े हिस्से को तबाह कर दिया है। इस तबाही में मृतकों का आंकड़ा भी अब बढ़कर 16 हो गया है। साथ ही 12 हजार से ज्यादा मकान आदि तबाह हो गए हैं। इनमें कई प्रमुख हस्तियों के मकान भी शामिल हैं। लॉस एंजिलिस की आग की इसलिए भी चर्चा है क्योंकि यह पहली बार है कि जंगल की आग ने पहली बार इतने बड़े इलाके को अपनी चपेट में लिया है। खासकर अमेरिका जैसे देश में जहां तमाम संसाधन और सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन लॉस एंजिलिस की आग ने दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति को भी घुटनों पर ला दिया है।

1. आग बुझाने की तमाम कोशिशें सफल नहीं हो पा रही हैं और उस पर मौसम और मुश्किलें बढ़ा रहा है। दरअसल अमेरिकी मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले हफ्ते और तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।

2. लॉस एंजिलिस में अभी चार तरफ आग लगी है, जिसमें से द पैलीसेड्स फायर 22 हजार एकड़ इलाके में फैल चुकी है और उसमें हजारों घर तबाह हुए हैं। बड़ी संख्या में लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। साथ ही इटन और एल्टाडेना इलाकों में लगी आग भी भड़की हुई है। लॉस एंजिलिस में आग के चलते डेढ़ लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं।

3. 16 मृतकों के अलावा 13 अन्य लोग लापता हैं। लापता लोगों को तलाशना भी अग्निशमन विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।

Check Also

‘अवैध रूप से चल रही दुनिया की 35 हजार ऑनलाइन फार्मेसी’, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि की रिपोर्ट में दावा

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि की ‘बदनाम बाजारों’ पर सालाना रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की लगभग सभी …