Wednesday, January 15, 2025 at 11:35 PM

कोलाघाट पुल के लिए सर्वे पूरा, फरवरी से होगा निर्माण, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू

शाहजहांपुर में रामगंगा-बहगुल नदी पर कोलाघाट पुल का निर्माण 15 फरवरी तक शुरू हो जाएगा। अगले सप्ताह कार्यदायी एजेंसी के पक्ष में निविदा प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। दो साल में पुल का निर्माण पूरा होगा।

29 नवंबर 2021 को कोलाघाट पर बने पुल का एक पिलर जमीन में धंस गया था। इसके बाद से लाखों लोगों को यातायात की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कोलाघाट का यह पुल कलान व जलालाबाद तहसील क्षेत्र को जोड़ता है। अधिकारियों के मुताबिक, पुल

के लिए सरकारी जमीन के साथ ही निजी भूमि की आवश्यकता भी पड़ रही है। इसके लिए अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 1.63 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।

शासनादेश के अनुसार, संबंधित किसानों को मुआवजे के तौर पर जमीन की कीमत का चार गुना दिया जाएगा। इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है। इसकी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद किसानों को मुआवजा देकर अधिग्रहण की कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी।

200 मीटर के दो संपर्क मार्ग बनेंगे
यह पुल 1802.14 मीटर लंबा और डबल लेन का होगा। प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 2,202.14 मीटर क्षेत्र में निर्माण व विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। इसमें 200 मीटर के दो संपर्क मार्ग बनेंगे। रामगंगा और बहगुल नदी पर बनने वाले इस पुल की लागत 137.02 करोड़ रुपये आएगी। नए पुल का निर्माण पुराने पुल के समीप ही किया जाएगा। निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

Check Also

सड़क किनारे खड़े बच्चों पर पलटा गन्ने से भरा ट्रक, तीन के मरने की खबर

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। धौरहरा-सिसैया मार्ग पर …