Friday, January 10, 2025 at 11:28 AM

काम्या पंजाबी ने किस कंटेस्टेंट को बताया बिग बॉस का विनर, विवियन डीसेना नहीं तो भला कौन?

टीवी अभिनेत्री काम्या पंजाबी अक्सर सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 शो को लेकर अपनी राय शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस के विनर की घोषणा की है। जानिए कौन है वो बिग बॉस 18 का कंटेस्टेंट।

काम्या पंजाबी लगातार बिग बॉस 18 को देख रही हैं और इस पर अपने विचार साझा कर रही हैं। हाल ही में, वह अपने सह-कलाकार विवियन डीसेना को रियलिटी चेक देने के लिए शो में आईं। आज काम्या ने अपने एक्स अकाउंट पर अभिनेता करण वीर मेहरा के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने उन्हें विजेता कहा और बताया कि वह ऐसा क्यों सोचती हैं।

काम्या ने एक्स पर शेयर किया उनकी नजरों में करण वीर मेहरा विजेता बन चुके हैं। बिग बॉस 18 के टिकट टू फिनाले टास्क में करण वीर मेहरा के गेम की सहारना करते हुए उनकी प्रशंसा की। वहीं इस दौरान करण ने कहा कि वह तो यह टास्क चुम दरांग के लिए खेल रहे थे।

काम्या ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘तुम जीत गए… करण वीर मेहरा। जब उन्होंने कहा कि वह एक-दूसरे को ट्रॉफी देंगे, तो उनका मतलब था। ऐसा ही होता है रिश्ते में…. सुविधा के अनुसार नहीं। ट्रॉफी हो या ना हो यह सीजन करण वीर मेहरा शो के नाम से जाना जाएगा।’

टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान, छह प्रतियोगी, जिनमें विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर को एक विशाल अंडा लेने के लिए दौड़ने का निर्देश दिया गया था। रजत को अंडा देने वाला पहला व्यक्ति राउंड जीत जाएगा। इस दौरान प्रतियोगी या तो अंडे पर अपना नाम लिख सकते हैं या उस व्यक्ति का नाम जिसे वे फिनाले में देखना चाहते हैं। विवियन और चुम ने टिकट टू फिनाले की दौड़ जीत ली है। टास्क के बाद ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना से नाराज दिखीं।

Check Also

14वीं सदी के शासक की भूमिका निभाएंगे सुनील शेट्टी, ‘केसरी वीर’ के लिए सीखी घुड़सवारी-तलवारबाजी!

फिल्म निर्माता कनु चौहान एक गुजराती योद्धा पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं, …