Thursday, December 12, 2024 at 8:23 AM

अभिनेता रवि गोसाईं की मां का निधन, लिखा- सपने में बताना दूसरी दुनिया कैसी है

फिल्म ‘माचिस’ और सीरियल ‘अमनत’ फेम अभिनेता रवि गोसाईं की मां का निधन हो गया है। यह दुखद खबर अभिनेता ने सोशल मीडिया पर साझा की। रवि गोसाईं के परिवार और उनके चाहने वालों के लिए यह समय बहुत कठिन है।

रवि सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट
अभिनेता ने अपनी मां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावुक पोस्ट भी लिखा। उन्होंने फेसबुक पर अपनी मां की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मां आपका प्यार और विरासत जिंदा रहेगी। मां आप भले ही हमें छोड़कर चली गई हों लेकिन आपकी यादें और सीख मुझे हमेशा राह दिखाएंगी… सपनों में आके बताती रहना दूसरी दुनिया कैसी होती है?”

सोशल मीडिया पर लोग दे रहे सांत्वना
रवि गोसाईं को उनके अभिनय के लिए फिल्म इंडस्ट्री में जाना जाता है। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। अभिनेता के इस कठिन समय में उनके प्रशंसक और करीबी लोग शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “मां से बढ़कर कुछ नहीं है। मैं समझ सकता हूं कि आप किस दर्द से गुजर रहे होगे। इस साल की शुरुआत में मैंने भी यही अनुभव किया है और मैं बस इतना ही कहूंगा कि उन्हें अपने विचारों में रखें और आप इससे उबर जाएंगे। वह हमेशा आपका ख्याल रखेंगी..।”

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं रवि
रवि कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू चला चुके हैं। साल 1995 में वह ‘ओह डार्लिंग ये है इंडिया’ में नजर आए थे। इसके अलावा ‘डेरा’, ‘माचिस’, ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘राजा भैया’, ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’ और ‘डेढ़ इश्किया’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

Check Also

50 के दशक की सबसे ग्लैमरस हीरोइन बेगम पारा, भंसाली की इस फिल्म से की थी वापसी

बेगम पारा की आज यानी 9 दिसंबर को डेथ एनिवर्सरी है। बेगम पारा का असली …