Friday, December 27, 2024 at 6:47 AM

रणवीर सिंह को बैंड बाजा बारात के लिए किया कास्ट, भूमि पेडनेकर ने बताई अभिनेता की खासियत

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने रणवीर सिंह की बैंड बाजा बारात की एक याद साझा की है। भूमि ने बताया कि साल 2010 में यशराज की फिल्म से डेब्यू किया। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अनुष्का शर्मा नजर आईं। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर ही कास्टिंग डायरेक्टर रही थीं।

भूमि ने रणवीर सिंह के लिए कही ये बात
करीना ने भूमि से पूछा कि क्या उनके पास कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करने के दौरान की कोई मजेदार घटना है। अभिनेत्री ने जवाब दिया, “बैंड बाजा बारात के लिए रणवीर के ऑडिशन की मुझे बहुत अच्छी याद है। वह बहुत ही असाधारण और बेहतरीन इंसान हैं। जब वह जुहू में हमारे कास्टिंग ऑफिस में दाखिल हुए, तो आज हम रेड कार्पेट पर या लोगों से बातचीत करते समय जो ऊर्जा देखते हैं, वैसी ही ऊर्जा उस समय भी थी।”

भूमि ने साझा की बैंड बाजा बारत की याद
भूमि ने कहा, मैंने कभी किसी को ऐसे नहीं देखा जो ऑडिशन के लिए इस अंदाज में आए। मुझे याद है कि मैं उनके साथ लाइन रिहर्सल कर रही थी, वे इस दौरान बहुत अच्छे थे। उस समय मैंने उस एक सीन के करीब 100 ऑडिशन लिए थे। इस दौरान मैं ही अपनी लाइन भूल गई थी। उस समय ही मुझे लगा कि मेरे सामने जो इंसान है वो बहुत ही अच्छा है।

रणवीर से सीखी ये बात
भूमि पेडनेकर ने कहा कि उन्होंने रणवीर से भी कुछ चीजें सीखी हैं। उनके पास जो ऊर्जा और आत्मविश्वास है, वो बहुत ही खास है। जीवन में सकारात्मक रहने के लिए ये चीजें बहुत जरूरी हैं। जैसे मेरी उनसे पहली मुलाकात हुई वैसे ही मैं आज भी उनसे मिलती हूं।

Check Also

‘पुष्पा 2’ के तूफान के आगे टिक सकेगी ‘बेबी जॉन’? सोशल मीडिया पर लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। ‘भेड़िया’ …