Friday, December 27, 2024 at 4:52 AM

विंध्यधाम में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, पेटिका में मिले 33 लाख 72 हजार रुपये

वाराणसी:मां विंध्यवासिनी, काली खोह और अष्टभुजा देवी मंदिर परिसर में विंध्य विकास परिषद की तरफ से लगाई गई दान पेटिकाएं नायब तहसीलदार की उपस्थिति में खोली गईं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मां विंध्यवासिनी मंदिर की छत पर बने श्री विंध्य पंडा समाज कार्यालय में दान पेटिका में से निकले रुपये की गिनती की गई।

13 पेटिकाओं में 33 लाख, 72 हजार 30 रूपये मिले। मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर परिसर में 11, काली खोह मंदिर और अष्टभुजा देवी मंदिर परिसर में एक-एक दान पेटिका लगाई गई हैं। दान राशि जिला अधिकारी के खाते में भारतीय स्टेट बैंक शाखा विंध्याचल में जमा की गई। इस दौरान राजस्व विभाग के अमीन विजय शंकर दुबे, सूरज सोनकर चंद्र मणि तिवारी, अनिल सोनकर, लक्ष्मी कांत सिंह मौजूद रहे।

Check Also

दिव्यांग बालिका की बोरे में मिली लाश, अपहरण के बाद हत्या की आशंका; बीती रात हो गई थी लापता

वाराणसी:वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र से लापता हुई आठ वर्षीय दिव्यांग बालिका का शव बुधवार …