Thursday, December 26, 2024 at 9:29 PM

मीरापुर में सियासी दिग्गजों का जमावड़ा, ओवैसी बोले-सपा हार मान चुकी, अब जयंत को हराना है

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में आज मीरापुर उपचुनाव को लेकर सियासी दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है। यहां जनसभा को संबोधित करने पहुंचे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मंच से जमकर गरजे। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर खूब निशाना साधा तो वहीं कटेंगे तो बटेंगे वाले बयान को लेकर भी बात की।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मीरापुर के ककराैली में कहा कि क्या मुख्यमंत्री झांसी में बच्चों की जान बचाने वाले याकूब के सामने बंटोगे तो कटोगे कह सकेंगे। भाजपा जहर फैलाने का काम कर रही है। महंगाई आसमान को छू रही है और मुख्यमंत्री बंटोगे तो कटोगे की बात कह रहे हैं। बीजेपी और सपा एक सिक्के के दो पहलू है।

ओवैसी बोले वक्फ की संपत्ति गई तो कुछ न बचेगा
वक्फ का बिल काले कानून जैसा है। वक्फ कि संपत्ति चली गई तो कुछ नहीं बचेगा। कानून पास हुआ तो संपत्तियों पर डीएम का कब्जा हो जाएगा। उपचुनाव में सपा हार मान चुकी है, अब जयंत को हराना है।

ककरौली की जनसभा में कहा कि मुजफ्फरनगर में जब दंगा हुआ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे। दंगा पीड़ित टेंट में रह रहे थे और सैफई में उत्सव मनाया जा रहा था। समाजवादी चुनाव हार चुकी है।

Check Also

दिव्यांग बालिका की बोरे में मिली लाश, अपहरण के बाद हत्या की आशंका; बीती रात हो गई थी लापता

वाराणसी:वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र से लापता हुई आठ वर्षीय दिव्यांग बालिका का शव बुधवार …