Thursday, November 21, 2024 at 7:22 PM

ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के दफ्तर ने मांगी माफी, दिवाली उत्सव पर खाने में शराब-मांस पर हुआ था विवाद

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के कार्यालय ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली समारोह के दौरान परोसे गए मांसाहारी भोजन और शराब पर कुछ ब्रिटिश हिंदुओं की आपत्तियों के बाद इसे ‘गलती’ मानते हुए माफी मांगी है। मामले में ब्रिटिश पीएम के कार्यालय के प्रवक्ता ने सीधे ‘खाने की सूची’ का जिक्र नहीं किया, लेकिन कहा कि वे इस मुद्दे पर समुदाय की भावना को समझते हैं और आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी।

भरोसा दिलाते हैं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा- डाउनिंग स्ट्रीट
उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री ने दिवाली मनाने वाले कई समुदायों का डाउनिंग स्ट्रीट में स्वागत करते हुए खुशी जताई। उन्होंने ब्रिटिश हिंदू, सिख और जैन समुदायों के देश में योगदान की सराहना की और बताया कि सरकार कड़ी मेहनत, महत्वाकांक्षा और आकांक्षा जैसे साझा मूल्यों से प्रेरित है। आयोजन में एक गलती हुई, जिसे हम समझते हैं। इसके लिए हम समुदाय से माफी मांगते हैं और भरोसा दिलाते हैं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा।

कंजरवेटिव पार्टी की भारतीय मूल की सांसद ने पीएम को लिखा पत्र
ये बयान उस दिन आया जब कंजरवेटिव पार्टी की भारतीय मूल की सांसद शिवानी राजा ने पीएम स्टार्मर को पत्र लिखकर दिवाली समारोह के आयोजन पर चिंता जताई। उन्होंने लिखा कि ये आयोजन कई हिंदुओं की परंपराओं के अनुरूप नहीं था।

शिवानी राजा ने सोशल मीडिया पर साझा किया था पत्र
शिवानी ने सोशल मीडिया पर अपने पत्र में लिखा, यह दुखद है कि इस साल के आयोजन में परंपराओं और रीति-रिवाजों की जानकारी की कमी दिखी। मैं, एक प्रैक्टिसिंग हिंदू और लेस्टर ईस्ट से हजारों हिंदुओं का प्रतिनिधित्व करती हूं। मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि इस साल का त्योहार इस बड़ी गलती के कारण नकारात्मकता से घिर गया।

पीएम सुनक के नक्शेकदम पर कीर स्टार्रमर
29 अक्तूबर को आयोजित यह आयोजन, लेबर पार्टी के चार महीने पहले चुने जाने के बाद डाउनिंग स्ट्रीट में पहली दिवाली सभा थी। इसमें ब्रिटिश भारतीय समुदाय के नेता, पेशेवर और सांसद शामिल हुए। हालांकि, कम्युनिटी संगठन इनसाइट यूके ने दिवाली के आध्यात्मिक पहलू को समझने में ‘अज्ञानता’ की आलोचना की और सुझाव दिया कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से पहले बेहतर परामर्श आवश्यक है। रिपोर्टों के अनुसार, सभा में मांस और शराब परोसे जाने पर विवाद उठने के बाद यह मुद्दा सामने आया। डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली समारोह पहले भी होता रहा है। सूत्रों के अनुसार, स्टार्मर, ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नक्शेकदम पर चलते हुए, दिवाली पर 10 डाउनिंग स्ट्रीट के दरवाजे पर दीये जलाने के इच्छुक थे।

Check Also

डाउनिंग स्ट्रीट के दिवाली कार्यक्रम में परोसा गया मांसाहारी भोजन और शराब? हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति

ब्रिटेन के कुछ हिंदू संगठनों ने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की ओर से 10 डाउनिंग स्ट्रीट …