Monday, November 25, 2024 at 11:38 AM

कैंट स्टेशन पर यात्री के पास मिली सात लाख नकदी, पूछताछ कर रही इनकम टैक्स की टीम

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से यात्री के पास से जीआरपी ने सात लाख 66 हजार नकदी बरामद की है। मुंबई से पहुंचे यात्री के पास पिट्ठू बैग से बरामद नकदी को लेकर इनकम टैक्स की टीम पूछताछ कर रही है। नकदी के संबंध में यात्री कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका है। फिलहाल नकदी को इनकम टैक्स की टीम ने जब्त कर लिया है।

पूछताछ में यात्री ने बताई ये बात
कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि पकड़ा गया यात्री रामदर्शन कुमार झारखंड के सिंपोली का रहने वाला है। पूछताछ में बताया की वह मुंबई में कॉस्मेटिक की दुकान में काम करता था। दुकान बंद होने के बाद झारखंड स्थित गांव में दुकान खोलने की तैयारी में था। वाराणसी पहुंचा तो श्री काशी विश्वनाथ धाम दर्शन करने जा रहा था। बरामद नकदी को जब्त कर इनकम टैक्स को सौंप दिया गया है।

Check Also

मेरठ में युवती से छेड़छाड़ पर पथराव… गोलियां लगने से कई लोग घायल, तनाव के हालात

मेरठ:  सरधना के गांव मेहरमती गणेशपुर में छेड़छाड़ के विरोध में दो समुदाय के बीच …