Sunday, November 24, 2024 at 7:55 AM

हाथरस जा सकते हैं राहुल गांधी, भगदड़ में घायल पीड़ितों से मिलेंगे; बांटेंगे दुख-दर्द

हाथरस: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी सत्संग भगदड़ हादसे को लेकर हाथरस आ सकते हैं। वह हादसे के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। हादसे के बाद से राजनीतिक हस्तियों का हाथरस आना-जाना लगा हुआ है।

हाथरस कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया कि कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बयान जारी किया है कि राहुल गांधी जल्द ही हाथरस पहुंचेंगे। वह सत्संग भगदड़ हादसे के पीड़ितों से मिलेंगे और उनसे हाल जानेंगे। वह मृतकों के परिवार से मिलकर उनका दुख बांटेंगे। हालांकि जिलाध्यक्ष का कहना है कि उन्हें अभी तक इस बारे में आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

Check Also

सीएम योगी बोले-मोदी की नीति, नीयत और निर्णय पर जनता को विश्वास; फिर दोहराया ‘बटेंगे तो कटेंगे’

लखनऊ:  यूपी उपचुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन …