Thursday, September 19, 2024 at 7:23 AM

कपलिंग टूटने से पटरी से उतरी मालगाड़ी की बोगी, डीएफसी डाउन लाइन पर हुई घटना

फतेहपुर: कानपुर से प्रयागराज की ओर डीएफसी (डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर) रेलवे लाइन पर जा रही मालगाड़ी की आखिरी बोगी कपलिंग टूटने के कारण पटरी से उतर गई। बोगी ट्रैक से उतरने पर लोको पायलट ने इसकी सूचना अफसरों को दी, जिसके बाद अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बोगी पटरी पर लाकर वापस उसे हटाया गया।

रविवार सुबह करीब पांच बजे एक मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। मालगाड़ी डीएफसी लाइन से निकल रही थी। जैसे ही वह छीमी गांव के अंडर पास से 500 मीटर आगे निकली, तो अचानक मालगाड़ी का पीछे वाली बोगी की कपलिंग टूट गई। इससे वह मालगाड़ी से अलग हो गई और उसके पीछे का पहिया पटरी से नीचे उतर गया। घटना में पहिए भी टूट गए। इसकी खबर मिलने पर खागा रेलवे स्टेशन की ओर से अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सूचना पर स्थानीय मझिलगांव चौकी से पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। दोपहर तक मरम्मत कार्य के बाद बोगी हटाई गई। हादसा डीएफसी लाइन पर होने के कारण यात्री गाड़ियों के आवागमन में किसी तरह की बाधा नहीं हुई, हालांकि मालगाड़ियों का यातायात प्रभावित रहा।

Check Also

बोलीं- ये राजनीतिक पैंतरेबाजी है, इसका जनहित से कोई लेना-देना नहीं

लखनऊ:  बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने …