Sunday, May 19, 2024 at 12:59 AM

पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए शिव ठाकरे, बोले- जिंदगी आपको सब कुछ सिखा देती है

आज अभिनेता शिव ठाकरे टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर नामों में से एक नाम हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी ‘बिग बॉस’ से की थी। वे उस शो के विजेता भी बनें, लेकिन उनके लिए इंडस्ट्री में पहचान बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वे अपने शुरूआती दिनों को याद कर भावुक होते दिखाई दिए। अमरावती के रहने वाले शिव ठाकरे के लिए इंडस्ट्री में खुद को साबित करना आसान नहीं था। अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए शिव कहते हैं, ‘देखिए यहां लोग हर कदम पर आपको पीछे खींचते दिखाई देंगे। वे नहीं चाहते हैं कि आप आगे बढ़ें और अपना नाम कमाएं।’

हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में शिव ने ‘बिग बॉस’ मराठी से जुड़े अनुभवों को साझा करते हुए कहते हैं, ‘कहने के लिए लिए ‘बिग बॉस’ मराठी के विजेता को 25 लाख रुपये का पुरस्कार मिलता है, लेकिन हकीकत उससे काफी अलग है। टैक्स कटने के बाद मुझे सिर्फ 11 लाख रूपये मिले थे। यहां तक की शो में शामिल होने के लिए मैंने अपने पैसों से मां-बाबा की हवाई जहाज की टिकटें बुक करवाई थीं।’ ‘बिग बॉस 16’ के बाद शिव ठाकरे की जिंदगी काफी बदल गई है। शिव बताते हैं, ‘जब मुझे ‘बिग बॉस 16′ से कॉल आया तब मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मुझे इतने सारे रुपये मिल रहे हैं। मैं आपको बता नहीं सकता हूं कि कितना खुश हुआ था उस ऑफर को सुनकर।’

Check Also

‘सिल्क: स्पाइडर सोसाइटी’ सीरीज को लगा बड़ा झटका, अब अमेजॉन पर नहीं होगी प्रसारित

इस हफ्ते अमेजॉन ने मार्वल कॉमिक पर आधारित ‘नॉयर’ को हरी झंडी देने का एलान …