Friday, November 22, 2024 at 10:41 AM

राशन कार्ड को अभी तक आधार कार्ड से नहीं करवाया हैं लिंक ? तो पढ़ लें ये खबर

 घर के लिए दाल चावल आटा इत्यादि व तेल गरीबों को सरकार सब्सिडी के रूप में देती है। हालांकि, यह राशन कार्ड के ऊपर दिया जाता है। पासपोर्ट और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज़ों के अलावा, राशन कार्ड पहचान और निवास की पुष्टि के रूप में भी कार्य करता है।

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, केंद्र ने आधार को राशन कार्ड से जोड़ने की समय सीमा 30 जून, 2023 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2023 कर दी है।

कई बार देखा गया है कि एक व्यक्ति अपने हिस्से से अधिक और वह जो राशन का हकदार नहीं है वो भी अन्य जरूरतबंद लोगों को वंचित करते हुए राशन प्राप्त करते हैं।

आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोड़कर, सरकार व्यक्तियों को डुप्लीकेट राशन कार्ड प्राप्त करने से रोक सकेगी। उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी, जो राशन लेने के लिए अयोग्य हैं और फिर भी गलत तरीके से राशन दे रहे हैं।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …