Thursday, October 31, 2024 at 11:02 AM

उत्तराखंड: नकली दवाओं के सौदागरों का भंडाफोड़, 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज

त्तराखंड में नकली दवाओं के सौदागरों को नेटवर्क टूट नहीं रहा है। लगातार कार्रवाई के बाद भी ये लोग जनता की जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे। तीन साल के दरम्यान 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए हैं।

20 से ज्यादा गोदाम और बंद पड़ीं फैक्टरियों पर छापा मारा गया है। बावजूद इसके अभी तक मामले सामने आ रहे हैं।  सरकार भी कई बार चिंता जाहिर कर चुकी है, मगर इस धंधे पर नकेल कसने के लिए स्थायी हल नहीं निकल पा रहा है।

इसका गढ़ हरिद्वार क्षेत्र को माना जाता है। मंगलौर और इससे सटे इलाकों में कई फैक्टरियां और गोदाम बंद हो चुके हैं। इन्हीं का फायदा उठाकर नकली दवाओं के ये सौदागर यहां चोरी-छिपे कारोबार करते हैं।

तीन साल पहले एसटीएफ ने इन पर कार्रवाई शुरू की तो नेटवर्क सहारनपुर और इसके आसपास के जिलों में भी फैला मिला। हरिद्वार के इन क्षेत्रों में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस 20 से ज्यादा गोदामों में छापा मार चुकी है।

Check Also

हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में की डकैती, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार

हरिद्वार:  हरिद्वार में रविवार को दिन दहाड़े डकैती की घटना से हड़कंप मच गया। हथियारबंद …