‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ के बाद अब फिल्म ’72 हूरें’ विवादों में घिरती नजर आ रही है। जब से इस फिल्म का टीजर सामने आया है तब से ही इसका विरोध होना शुरू हो गया है।
सोशल मीडिया पर इसके विरोध में लोग एकजुट होना शुरू हो गए हैं। टीजर में दिखाया गया है कि कैसे मासूम युवाओं को मरने के बाद ’72 हूरों’ का सपना दिखाकर उनसे आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे इस्लाम की छवि खराब करने वाली फिल्म बताकर विरोध कर रहे हैं। कोई इसे प्रोपगैंडा फिल्म बता रहा है तो कोई इसे देश में नफरत फैलने वाली फिल्म कह रहा है। इसके जरिए दो धर्मों के बीच नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है।
एक यूजर ने इस फिल्म का विरोध करते हुए लिखा- 72 हूरें सिर्फ मुसलमानों को बदनाम करने के लिए बनाई गई है। अगर इन्हें सच में 72 हूरों की सच्चाई पता होती तो अल्हमदुला अगला ये लोग अब तक इस्लाम कुबूल कर चुके होते।