Saturday, November 23, 2024 at 8:49 AM

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले इस गेंदबाज मिचेल स्टार्क से डरे टीम इंडिया के खिलाड़ी

 टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी में जुटी हुई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान में यह बड़ा मुकाबला होना है.

 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हो या 2021 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भिड़ंत, दोनों ही मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़े थे. ऐसे में भारतीय बैटर्स को जयदेव उनादकट और अनिकेत चौधरी के अलावा इंग्लैंड के लोकल तेज गेंदबाजों ने बाएं हाथ की गेंदबाजी का काफी अभ्यास कराया. यह दिखाता है कि बैटर्स बाएं हाथ के गेंदबाज को लेकर कितने दबाव में हैं.

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नई गेंद से बेहद खतरनाक साबित होते हैं. ऐसे में टीम इंडिया उनका तोड़ खोजने में जुटी हुई है. इंग्लैंड की बात करें, तो नई गेंद से शुरुआत में अच्छी स्विंग मिलती है.

10 से 15 ओवर काफी अहम रहते हैं. ट्रेनिंग सेशन की बात करें, तो तेज गेंदबाज उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और रिजर्व खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को छोड़कर बाकी खिलाड़ी इसमें शामिल हुए.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …