Saturday, November 23, 2024 at 5:21 AM

HBD Neha Kakkar: पिता से विरासत में मिला था संगीत, चार साल की उम्र में जागरण में गाने से की थी शुरुआत

नेहा का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश में हुआ था. नेहा कक्कड़ को संगीत उनके पिता से विरासत में मिला है. नेहा की उम्र महज चार साल थी जब उन्होंने जागरण में गाने की शुरुआत की थी.

मशहूर सिंगर्स की लिस्ट में शामिल नेहा कक्कड़ का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है. गायिका बनने का सपना लिए मुंबई आई नेहा रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ से रिजेक्ट हो गई थीं.

नेहा कक्कड़ को असल पहचान बॉलीवुड फिल्म ‘कॉकटेल’ के गाने ‘सेकंड हैंड जवानी’ से मिली. इस गाने में नेहा की आवाज को काफी पसंद किया गया था.

नेहा ने ‘लंदन ठुमकदा’, ‘धतिंग नाच’, ‘काला चश्मा’ जैसे पॉपुलर गानों को आवाज दी. नेहा कक्कड़ के गानों पर ऑडियंस दिल खोलकर डांस करती है.

 

Check Also

एयरपोर्ट पर फैन का लाया केक काटती नजर आईं नयनतारा, वीडियो में पति और बच्चों संग दिखीं अभिनेत्री

अभिनेत्री नयनतारा ने 18 नवंबर को अपना 40वां जन्मदिन मनाया है। अभिनेत्री अपनी बायोग्राफी डॉक्यूमेंट्री …