विनेश फोगाट ने इस बारें में बोला है कि यदि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेते है तो इससे देश में वर्तमान स्थिति को लेकर स्पष्ट संदेश जाने वाला है।
विनेश और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया तथा साक्षी मलिक समेत देश के चोटी के पहलवान 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हुए है। उन्होंने बृजभूषण पर एक नाबालिग सहित 7 महिला खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न का गंभीर इल्जाम लगाया है .
अपनी मांग को लेकर प्रदर्शनकारी पहलवानों ने नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत के आयोजन का निर्णय कर लिया है। बता दें कि इसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे है।
विनेश से पूछा गया कि अगर डब्ल्यूएफआई प्रमुख उद्घाटन के बीच उपस्थित रहते हैं तो क्या संदेश जाएगा, उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि,” अगर बृजभूषण 28 मई को नई संसद में उपस्थित रहते हैं तो पूरे देश को स्वत: ही संदेश मिल जाएगा।”