Thursday, May 2, 2024 at 10:43 AM

अगले महीने लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा ICC WTC 2021-23 का फाइनल मैच

ईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच अगले महीने की 7 तारीख से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग होनी है। इस महामुकाबले में अब ज्यादा दिन का समय नहीं बचा है।

इस बीच शुक्रवार को आईसीसी ने इस टूर्नामेंट की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया। खिताब जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपये) वहीं उप-विजेता टीम को 8 लाख डॉलर (करीब 6.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे.

तीसरे नंबर पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को 3.5 करोड़ रुपये, जबकि चौथे नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 2.8 करोड़ रुपये मिलेंगे।

पांचवें नंबर पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम है, जिसके खाते में कुल 1.6 करोड़ रुपये जाएंगे। इसके बाद न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को क्रम से 82-82 लाख रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए जाएंगे। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का खिताब जीतने वाली टीम को टेस्ट गदा मिलने के साथ करीब 13 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …