Wednesday, October 23, 2024 at 12:02 PM

WhatsApp ने अपने यूज़र्स के लिए पेश किया ‘स्टिकर मेकर टूल’, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर ला रहा है, जिसमें उन्हें ‘स्टिकर मेकर टूल’ मिलेगा. यह फीचर यूजर्स को आईओएस पर एप्लिकेशन (ऐप) के भीतर ही स्टिकर बनाने की सुविधा देगा.

डब्ल्यूएबीटाइन्फो के अनुसार, कंपनी चैट शेयर एक्शन शीट के भीतर एक ‘नया स्टिकर’ ऑप्शन पेश करने का प्लान कर रही है. पहले यूजर्स को स्टीकर्स सेंड करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करना पड़ता था. लेकिन अब इससे आराम मिल जाएगा.

नया फीचर यूजर्स को थर्ड-पार्टी ऐप को डाउनलोड करने से बचाएगा. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि WhatsApp वेब और डेस्कटॉप पर एक समान टूल पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन आईओएस पर विकसित होने वाला टूल यूजर्स को ज्यादा सुविधा देगा.

इन-ऐप स्टिकर मेकर टूल का उपयोग कर स्टिकर बनाने की क्षमता पर काम चल रहा है भविष्य में इसे ऐप अपडेट में शामिल किया जाएगा. यानी यूजर्स को फिलहाल वेट करना पड़ सकता है.

Check Also

वैश्विक तनाव व फेड की ओर से ब्याज दर में कटौती की अटकलों के बीच सोना फिर रिकॉर्ड हाई पर, जानें भाव

भारत में सोने की कीमतें गुरुवार को ऐतिहासिक शिखर पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज …