Thursday, November 21, 2024 at 11:02 PM

काशीपुर को जिला बनाने के सवाल पर बोले सीएम धामी-“जिलों के नए सृजन के लिए एक कमेटी…”

काशीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर को जिला बनाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि जिलों के नए सृजन के लिए एक कमेटी काम कर रही है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद जिले बनाए जाएंगे।
सीएम ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों पर फिर कहा कि वह किसी के विरोधी नहीं हैं लेकिन लैंड जिहाद को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण और अवैध कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं किया जाएगा।

भाजपा जिला कार्यालय का भूमि पूजन करने पहुंचे पहुंचे सीएम ने जनसभा में कहा कि प्रदेश को और आगे ले जाने के लिए वह समान नागरिक संहिता लाने जा रहे हैं। संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने का काम चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है और विश्व गुरु बनने की दिशा में बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने बाबा केदार की धरती से कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा, हम इस दिशा में बढ़ रहे हैं।
उद्योगपतियों के साथ बीते दिनों हुई बैठक में उनकी समस्याओं पर मंथन किया गया है। संवाद में आए सुझाव पर कुछ त्वरित निर्णय लिए हैं।

Check Also

सभी जिलों से 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा तलब, CS ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून:  सरकार ने प्रदेश में भूमि खरीद की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्य …