टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयार है. पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम से भारत को यह मुकाबला खेलन है.
7 जून से यह मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाना है. रोहित, कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई तैयारी में कोई कमी नहीं रखना चाहता. इस बीच भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में बल्ले से कोहराम मचाया हुआ है.
कंगारू टीम की चिंता जरूर बढ़ा दी होगी. 2022 से अब तक काउंटी टीम ससेक्स से खेलते हुए पुजारा ने 8 शतक ठोके हैं. इसमें 3 दोहरे शतक भी शामिल हैं. पुजारा को टेस्ट टीम का नया उप-कप्तान बनाया जा सकता है.
इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स की कप्तानी कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने लिस्टरशायर के खिलाफ पहली पारी में 77 रन की बेहतरीन पारी खेली. टीम की ओर से खेलते हुए पुजारा पहली बार 50 से अधिक रन बनाने के बाद 100 रन के आंकड़े को नहीं छू सके.