Friday, October 18, 2024 at 8:16 AM

सोना 150 रुपये की तेजी के साथ 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 150 रुपये की तेजी के साथ 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।  इस दौरान चांदी 120 रुपये की गिरावट के साथ 77,580 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव 150 रुपये की तेजी के साथ 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।  गांधी ने कहा कि कमजोर अमेरिकी डॉलर से समर्थन मिलने से सोमवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में तेजी आई।

Check Also

दिसंबर से सस्ते हो सकते हैं कर्ज, ब्याज दरें घटने की उम्मीद; 0.75 फीसदी तक घट सकती है रेपो दर

दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक नीति नरम करने के बीच भारत में भी …