Saturday, November 23, 2024 at 8:19 AM

16 अप्रैल से उत्तराखंड के वाइब्रेंट गांवों का दौरा करेंगे पीयूष गोयल, पिथौरागढ़ के गूंजी गांव में करेंगे रात्रि प्रवास

केंद्र सरकार के मंत्रियों का उत्तराखंड के वाइब्रेंट गांवों का दौरा करने का सिलसिला जारी है। अब केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल 16 अप्रैल को सीमांत जिले पिथौरागढ़ के गूंजी गांव में रात्रि प्रवास करेंगे।

इस दौरान वह केंद्र सरकार की संचालित विकास की योजनाओं की जानकारी लेंगे एवं स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री विकास योजनाओं का सर्वेक्षण करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव का ही परिणाम है कि एक के बाद एक केंद्रीय मंत्री विकास योजनाओं की प्रगति देखने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं।  कैलाश मानसरोवर की यात्रा मार्ग को सुगम बनाने के अपने वादे को पूरा किया।

Check Also

सभी जिलों से 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा तलब, CS ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून:  सरकार ने प्रदेश में भूमि खरीद की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्य …