केदारनाथ धाम में इस बार श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति यात्राकाल में भक्तों द्वारा चढ़ावे व भेंट की गई धनराशि की गिनती ग्लास रूम में करेगी। यह कक्ष चारों तरफ से सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा।
मंदिर समिति केदारनाथ में कपाट खुलने के बाद प्राथमिकता से एक कांच के कमरे का निर्माण करेगी। 2019-22 में यात्रियों की रिकार्ड संख्या के बावजूद मंदिर समिति की आय को लेकर कई सवाल उठे थे।
समिति यात्राकाल में होने वाली आय को सार्वजनिक करेगी। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि केदारनाथ में चढ़ावे व भेंट से प्राप्त धनराशि की गणना के लिए चार से छह कर्मचारियों की ड्यूटी तय की जाएगी।
केदारनाथ में कपाट खुलने के दिन से पूरे यात्राकाल में प्रत्येक दिन यात्रियों की संख्या की सही जानकारी मिल सकेगी। बीकेटीसी द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ पीआरडी व पुलिस जवानों की मदद ली जाएगी।