Saturday, November 23, 2024 at 10:53 AM

कोलकाता नाइट राइडर्स के इस खिलाडी की हर जगह हो रही चर्चा, जिसने डेब्यू मैच में सभी टीम की बैंड बजाई

कोलकाता नाइट राइडर्स को मिस्ट्री स्पिनर काफी रास आते हैं, यही वजह है कि उनके पास कभी भी इस तरह के गेंदबाजों की कमी नहीं रही। वेस्टइंडीज के धाकड़ स्पिनर सुनील नरेन पिछले लंबे अरसे से उनके लिए यह भूमिका अदा करते नजर आ रहे हैं,  पिछले 1-2 साल से वरुण चक्रवर्ती ने उनका साथ दिया है।

अब केकेआर ने सुयश शर्मा के रूप में नया ब्रह्मास्त्र अपने खेमे में जोड़ा है जिसने अपने डेब्यू मैच में ही विपक्षी टीम की बैंड बजा दी। सुयश शर्मा ने आरसीबी के खिलाफ बतौर इंपैक्ट प्लेयर डेब्यू किया और इस दौरान उन्हें तीन सफलताएं मिली।

नीलामी में सुयश शर्मा को खरीदने के बाद कहा था कि उन्होंने इस स्पिनर के लिए ज्यादा बजट तय किया था, मगर उन्हें वह 20 लाख रुपए के बेस प्राइज में ही मिल गए।

पहले ना तो उन्होंने कोई टी20 मैच खेला ता और ना ही कोई लिस्ट ए या फर्स्ट क्लास मुकाबला। वह दिल्ली की अंडर-25 टीम के लिए खेलते हैं जहां से केकेआर उन्हें ढूंढ कर आई है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। केकेआर की प्लेइंग इलेवन शीट में सुयश का नाम नहीं था।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …