Tuesday, May 21, 2024 at 12:25 PM

सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी की कीमतों में दिखी तेज़ी, 59 हजार के पार हुआ गोल्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, गुरुवार (23 मार्च) को सोने-चांदी की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली. मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के बीच सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना महंगा होकर 59,350 रुपये पर पहुंच गया है.

एक किलो चांदी की कीमतों भी उछाल दर्ज हुई और अब यह 69,800 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज  ने यह जानकारी दी है.दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 480 रुपये की मजबूती के साथ 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

इसी तरह चांदी की कीमत भी 815 रुपये की तेजी के साथ 69,800 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 450 रुपये की मजबूती के साथ 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.”

 

Check Also

देश में दोपहिया वाहनों पर सर्वाधिक जीएसटी, बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज बोले- ज्यादा नियमन से बढ़ रही कीमत

बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज का कहना है कि भारत में दोपहिया वाहनों पर …