Saturday, November 23, 2024 at 7:58 AM

Citroen C3 की कीमत में तीन महीनों के भीतर हुई 45,000 रुपये की वृद्धि, देखें मूल्य

Citroen C3 की कीमत में एक बार फिर इजाफा किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 18,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। Citroen C3 की कीमत में दूसरी बार वृद्धि की गई है।

इससे पहले जनवरी 2023 में इसकी कीमत बढ़ाई गई थी। तीन महीनों के अंदर इसकी कीमत में तकरीबन 45,000 रुपये की वृद्धि हो चुकी है।

बता दें Citroen C3 को जुलाई 2022 में 5.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम थी। टॉप-एंड फील वाइब डुअल टोन टर्बो वेरिएंट की कीमत अब 8.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम होगी।

Citroen C3 में दो इंजन दिए गए हैं। पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 81 बीएचपी की पावर , जो 109 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं।  टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर और EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …