Saturday, November 23, 2024 at 10:08 AM

व्हाट्सएप पर कही आप भी न हो जाए ठगी का शिकार, इस ’50 रुपये’ के स्कैम से रहे दूर

व्हाट्सएप एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, जिसकी वजह से स्कैमर्स हमेशा व्हाट्सएप की तलाश में रहते हैं। ये स्कैमर्स व्हाट्सएप के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

जिसमें नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के मोबाइल फोन में एक ऐप इंस्टॉल किया जा रहा है. यह ऐप स्कैमर्स को फोन का सारा डेटा पासवर्ड के साथ देता है।

जहां स्कैमर्स लोगों को जॉब से जुड़े मैसेज भेजते हैं। जब कोई उससे नौकरी की जानकारी मांगता है तो वह यूट्यूब वीडियो लाइक करने के पैसे मांगता है। इस स्कैम में स्कैमर्स यूट्यूब वीडियो को लाइक कर एक दिन में 5000 रुपये कमाने का दावा कर रहे हैं। स्कैमर्स न केवल व्हाट्सएप बल्कि लिंक्डइन और फेसबुक के जरिए भी लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।

जैसे ही यूजर प्राप्त संदेश का जवाब देता है, स्कैमर्स उसे कॉल करते हैं और कहते हैं कि जब वह YouTube वीडियो को पसंद करेगा तो उसे पैसे दिए जाएंगे। पेमेंट ट्रांसफर में दिक्कत के नाम पर उनसे एप डाउनलोड किया जाता है।  इस स्कैम से बचने का उपाय बहुत ही सरल है, इस प्रकार के मैसेज से सावधान रहें और जितना हो सके ऐसे मैसेज को इग्नोर करें।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …