ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाजों ने 50 रन जोड़े। पहला विकेट डेविड वार्नर का रहा, जिन्होंने 15 रन बनाए। मोहम्म्द शमी की गेंद पर विकेट कीपर भरत ने कैच आउट किया। इसके बाद पारी लड़खड़ा गई।
उस्मान ख्वाजा ने 81 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा की गेंद पर राहुल ने कैच पकड़ा। स्टीव स्मित खाता नहीं खोल पाए। अश्वीन की गेंद पर विकेट कीपर भरत ने कैच पकड़ा। दिल्ली की पिच भी स्पिनरों के लिए मददगार होगी। नागपुर में टीम इंडिया की जीत में फिरकी गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी।
रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम यहां भी तीन दिन में ही नतीजा हासिल करने की कोशिश करेगी। यह चेतेश्वर पुजारा का 100वां टेस्ट मैच भी होगा, जो 20वां टेस्ट शतक जड़कर इस उपलब्धि का जश्न मनाना चाहेंगे।
कोटला की पिच जामथा की तुलना में थोड़ी धीमी हो सकती है, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को अपने कप्तान की तरह की बल्लेबाजी का अनुकरण करना होगा जिसमें रक्षात्मक होने के साथ आक्रामकता भी हो।