Saturday, November 23, 2024 at 8:45 AM

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने भारतीय मूल के नील मोहन

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भारतीय-अमेरिकी नागरिक नील मोहन होंगे। उन्होंने सुसान वोजिकी की जगह ली है। फिलहाल नील मोहन यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं।

भारतीय मूल के नील मोहन गूगल से पहले माइक्रोसॉफ्ट समेत अन्य दिग्गज कंपनियों में काम कर चुके हैं। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। फिर वे DoubleClick Inc से जुड़े।

साल 2007 में इस कंपनी का अधिग्रहण Google ने किया और नील ने गूगल को 2008 में जॉइन किया। कंपनी ने साल 2013 में नील को बोनस में 544 करोड़ रुपए दिए थे। उनको 2015 में YouTube में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नियुक्त किया गया था। उन्होंने YouTube में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए शॉर्ट्स, म्यूजिक और सब्सक्रिप्शन पर फोकस किया।

उन्होंने लिखा कि धन्यवाद, सुसान वोजिकी, सालों से आपके साथ काम करना अद्भुत रहा। आपने YouTube को क्रिएटर्स और दर्शकों के लिए एक असाधारण प्लेटफॉर्म बना दिया है। मैं इस खास मिशन को जारी रखने के लिए उत्साहित हूं।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …