Saturday, November 23, 2024 at 6:10 AM

तो इस वजह से फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो को हुआ करोड़ों का लॉस! 225 शहरों में बंद की सर्विस

देश में हर रोज करोड़ों लोगों को घरों और ऑफिस तक खाना पहुंचाने वाले फूड डिलीवरी एप का बिजनेस घाटे में चल रहा है. हैरानी की बात है कि लाखों ऑर्डर डिलीवर करने के बावजूद जोमैटो  और स्विगी जैसे फूड एग्रीगेटर्स घाटे में क्यों हैं? कंपनी ने 225 छोटे शहरों में अपने ऑपरेशन को बंद कर दिया है.

कंपनी ने कहा कि बिजनेस के लिहाज से इन शहरों का प्रदर्शन ‘बहुत उत्साहजनक नहीं’ था. दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी को 346.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.  यह स्पष्ट नहीं है कि इस कदम से कौन से शहर प्रभावित हुए हैं.

कंपनी ने अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में भी बात की. जोमैटो ने हाल ही में भारत में गोल्ड सब्सक्रिप्शन को फिर से लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह कार्यक्रम ऑर्डर देने की हाई फ्रिक्वेंसी को आगे बढ़ाएगा.

नाम नहीं छापने की शर्त पर मार्केट एक्सपर्ट ने जोमैटो समेत अन्य एग्रीगेटर्स ऐप के घाटे में होने की 3 बड़ी वजह बताई है. इनमें कस्टमर एक्वीजिशन कॉस्ट, टेक्नोलॉजी कॉस्ट, एंपलॉयी और लॉजिस्टिक कॉस्ट

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …