Saturday, November 23, 2024 at 1:41 AM

सोना और चांदी में निवेश करने का बना रहे हैं मन तो जान ले ताज़ रेट

पिछले कई दिनों से सोना और चांदी खरीदारों को रूला रहा है।  सोने और चांदी के दाम थोड़े कम जरूर हो जाते हैं। जिससे ग्राहकों में थोड़ी उम्मीद बंधती दिखती है कि फिर इसके दाम रॉकेट पर सवार हो जाते हैं।

फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम के नया रिकॉर्ड करीब बिक रहा है। सोना 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर आंकड़े को ऊपर है।

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।  पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 51 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के 57189 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी  की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को चांदी 43 रुपये की गिरावट के साथ 68149 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी  298 रुपये की तेजी के साथ 68192 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

23 कैरेट वाला सोना 110 रुपया सस्ता होकर 56850 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 101 रुपया सस्ता होकर 52284 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 83 रुपया सस्ता होकर 42809 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 65 रुपया सस्ता होकर 33391 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …