अमिताभ बच्चन ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक शानदार शोहरत हासिल की है. शोहरत के साथ-साथ दौलत भी कमाई है. बिग बी के पास आज सब कुछ है लेकिन एक वक्त आर्थिक तंगी भी झेल चुके हैं.
अमिताभ के साथ भी ऐसा हो चुका है. बिग बी ने एक कंपनी बनाई थी एबीसीएल , ये कंपनी फिल्म प्रोडक्शन से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन और इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी.
दरअसल, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ABCL नामक कंपनी की नींव डाली थी. अमिताभ का सपना था कि इस कंपनी को बड़े पैमाने पर आगे ले जाने का और अलग-अलग तरह के सिनेमा को मंच देने का, . बिग बी की इस कंपनी को डुबाने में 5 प्रोजेक्ट्स का हाथ रहा. चलिए बताते हैं पूरा किस्सा.
अमिताभ बच्चन ने करीब 60 करोड़ की लागत से ABCL को शुरू किया और पहले साल में करीब 15 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. साल 2013 में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ ने अपने बुरे दिनों का जिक्र किया था. अमिताभ की कंपनी ने ‘मृत्युदाता’ फिल्म बनाई. ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही.