Friday, May 3, 2024 at 2:27 AM

Grand i10 NIOS भारतीय बाजार में इस मूल्य के साथ हुई लांच, डाले एक नजर

हुंडई ने भारतीय बाजार में Grand i10 NIOS को लॉन्च कर दिया है। नई Hyundai Grand i10 NIOS की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 568500 रुपये है। नया मॉडल कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ आता है।

Hyundai Grand i10 Nios फेसलिफ्ट की बुकिंग 11000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हो चुकी है। इसके लेटेस्ट एडिशन में कार के एक्सटीरियर में कुछ महत्वपूर्ण डिजाइन अपडेट किये गए हैं साथ ही इंटीरियर में कुछ फीचर्स शामिल किए गए हैं।

नई ग्रैंड i10 NIOS को 6 मोनोटोन कलर ऑप्शंस- पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन (न्यू एंड एक्सक्लूसिव), टील ब्लू और फ़ायरी रेड, साथ ही 2 डुअल टोन कलर ऑप्शंस – ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन (नया) और ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट के साथ पेश किया गया है।

यह इंजन 82 bhp का मैक्सिमम पावर और 113.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस हैचबैक का CNG वर्जन भी है जो सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। सीएनजी वर्जन 68 PS का पावर और 95.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर …