नए साल 2023 के तीसरे कारोबारी हफ्ते में भी सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी देखी गई। आलम यह रहा कि इस हफ्ते के पहले दिन भी सोने के दाम अपने ऑलटाइम हाई के पार पहुंच गया।
फिलहाल सोना अपने अबतक के सबसे महंगे दाम 56883 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है।जिसमें मेकिंग चार्ज, जीएसटी शामिल नहीं है। दरअसल चीन में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण दुनियाभर के देश अलर्ट मोड पर आ गए हैं।
नए साल 2023 के तीसरे कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी की गई। सोमवार को सोना 421 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 1052 रुपये प्रति किलो की दर से बड़ी उछाल दर्ज की गई।
सोने के साथ-साथ चांदी तेजी दर्ज की गई। सोमवार चांदी 421 रुपये महंगा होकर 69167 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 152 रुपये की तेजी के साथ 68115 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा