Friday, October 25, 2024 at 9:53 PM

एसटीएफ अब टीम-11 की मदद से प्रदेश में प्रैक्टिस कर रहे 36 फर्जी डॉक्टरों को करेगी गिरफ्तार

प्रदेश में प्रैक्टिस कर रहे जाली डॉक्टरों को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ ने टीम-11 चुन ली है। 11 सदस्यीय टीम को विभिन्न जिलों में क्लीनिकों पर छापे मारने के लिए लगाया गया है।  एक टीम भारतीय चिकित्सा परिषद में भी जांच कर रही है।परिषद से विभिन्न मामलों को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।
बता दें कि बुधवार को एसटीएफ ने देहरादून से दो जाली डॉक्टरों को गिरफ्तार किया था।  डॉक्टर कर्नाटक की एक यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री लेकर 10 सालों से रायपुर और प्रेमनगर में प्रैक्टिस कर रहे थे।  एसटीएफ ने इन्हें डिग्री बेचने वाले एक दलाल इमरान निवासी मुजफ्फरनगर को भी गिरफ्तार किया था।

एसटीएफ इस मामले में आईएमएसी यानी भारतीय चिकित्सा परिषद के अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।  दो दरोगाओं को शामिल करते हुए 11 सदस्यों की टीम बनाई गई है। जल्द ही कुछ और डॉक्टरों को गिरफ्तार किया जा सकता है । देहरादून में प्रैक्टिस कर रहे बहुत से डॉक्टरों ने अपने बोर्ड से बीएएमएस हटा दिया है।

Check Also

ढाई महीने से लापता युवक का कंकाल खेत में मिला, नाराज परिजनों ने थाना घेरा

शाहजहांपुर:शाहजहांपुर जिले में ढाई महीने पहले दोस्त से मिलने गए थाना तिलहर क्षेत्र के गांव …